शिवपुरी। नगर के पुरानी शिवपुरी स्थित रामपोर दरवाजा इलाके में जल संकट गहरा गया है। 2 नलकूप का जलस्तर उतर गया है जिससे लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। डॉक्टर एस के चतुर्वेदी, रामानंद बिलगैया आदि ने बताया कि उक्त इलाके में मड़ीखेड़ा की लाइन 2 महीने पहले बिछ चुकी लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई। नपा के मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी संचिन चौहान ने कहा कि राघवेंद्र नगर टँकी से उक्त इलाके में सप्लाई होगी। लाइन जुड़ गई है और टेस्टिंग की जाने लगी। 15 दिन में सप्लाई शुरू हो जाएगी। अब देखना है कि लोगों की परेशानी कब तक दूर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें