Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका कोरोना ब्रेक: जानेमाने एडवोकेट के 4 परिवार जनों सहित 10 पॉजिटिव, तीन निजी अस्पतालों में लगेगी 250 में वेक्सीन, दुकानों पर गोले रस्सी लगाने की तैयारी कर लो

रविवार, 14 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में कोरोना असर दिखाने लगा है। नगर के आर्यसमाज रोड, बैंक समीप स्थित एक जानेमाने एडवोकेट परिवार के 4 सदस्य सहित 10 पॉजिटिव आये हैं। इनमे झाँसी की एक युवती शामिल है। इधर नगर के तीन निजी अस्पताल में कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सिद्धि विनायक बस स्टैंड रोड, वर्मा नर्सिंग होम विष्णु मंदिर के सामने एवम वर्धमान महाराणा प्रताप कॉलोनी में वेक्सीन लगेगी। सरकार ने यहां 250 रुपये वेक्सीन शुल्क तय किया है। इनमें सक्षम लोगों को एसी फेसिलिटी वाली वेक्सीन लगवाने का सरकार का अनुरोध है। 
बैठक बुलाई
कलक्टर अक्षय सिंह भी एलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। आपदा प्रबंधन कमेति की बुधवार को बैठक बुलाई गई है। आप सभी मास्क लगाने में लापरवाही न करें। सेनिटाइज शुरू कर दें।
दुकानों पर गोले रस्सी लगाने की तैयारी कर लो
सरकार ने तत्काल प्रभाव से दुकानों पर रस्सी लगाकर गोले बनाकर ही ग्राहकों को सामान देने के निर्देश दे दिए हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए है। जबकि बैठक बुलाकर महाराष्ट्र से लगे जिलों की तरह निम्न नियमो के पालन को भी कहा है। अगर ये भी लागू हुए तो बॉर्डर पर टेस्टिंग होगी, महाराष्ट से आये तो 7 दिन कोरनटाईन रहना पड़ेगा। बन्द होल में 50 प्रतिशत ही एंट्री मिलेगी। वाहनों पर भी यही नियम लगाया जायेगा।
( Hide )
  1. मेरी सभी सम्माननीय नागरिकों से अपील है कि कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है।
    कृपया करके सभी लोग पूरी सावधानी बरतें।
    मास्क का प्रयोग करें।
    उचित दूरी बनाए रखें।
    हाथों को बराबर किसी भी वस्तु और सतह को छूने के बाद अच्छी तरह से धोये या सैनीटाइज करें।
    जहां तक हो सके भीड़ बाली जगहों पर जाने में परहेज करें।
    जरूरी हो तब ही यात्रा करें।
    कोविन ऐप डाउनलोड करें और कोरोना की वैक्सीन हेतु पंजीकरण कराये।
    और जब भी नंबर आता है टीका लगायें।
    टीका लगाने के बाद भी मास्क , उचित दूरी और हाथों को बराबर धोते रहें।

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129