होली अवकाश व बैंक बन्द होने से किसानों के भुगतान में होगी परेशानी
कैलारस। कैलारस गल्ला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार सिंघल व व्यपारियो ने कृषि उपज मंडी कैलारस के सचिव को एक ज्ञापन सौपकर मांग की है कि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक होली अवकाश व बैंक बन्द रहने के कारण मंडी में किसानों की उपज की खरीद नही हो सकेगी क्योकि इन कारणों से किसानों का समय पर भुगतान नही हो पायेगा इसलिए 5 दिवस किसान भाई अपनी उपज कैलारस मंडी में विक्रय हेतु न लाये इस आशय का ज्ञापन व्यापारियों ने कैलारस मंडी सचिव को दिया है व्यपारियो ने बताया कि कैलारस कृषि उपज मंडी काफी बड़ी मंडी है हर रोज 200 सौ से 300 ट्रॉलियां आती है
पर होली त्यौहार व बैंक बन्द होने कारण 29 ,मार्च से 2, अप्रैल तक कोई भी किसान मंडी प्रगाड़ में अपनी फसल नही लावे 5 दिन तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।
इस सम्बंध में कैलारस मंडी सचिव बालस्टर सिंह तोमर ने सभी किसानों को एलॉउसमेन्ट करा कर सभी को बताया कि 29 तारीक से 2 तारीक तक 5 दिन तक कोई भी किसान अपनी फसल कैलारस नही लावे कोई भी बोली नही लगेगी क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की। बैंक बन्द होने के कारण कोई किसान परेशान नही होवे। कैलारस व्यापारियों की मांग थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें