फ़ौजी कवायद में हथियार प्रशिक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए कैडेट्स को हथियार की समझ होना बहुत ज़रूरी
शिवपुरी। 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार ट्रुप नंबर 97 (बी) हैप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स को हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी हवलदार मेजर सुखविंदर सिंह व जगपाल सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को 0.22 मार्क IV बीए, 0.22 डीलक्स बीए, 7.62 एमएम एसएलआर और इन्सास रायफल हथियार की पहचान, मारक क्षमता, उसके उपयोग, मजबूत पकड़ व फील्ड पोजीशन, हथियार के विभिन्न हिस्सों को खोलने व जोड़ने की सिखलाई सैद्धांतिक व प्रायोगिक तौर पर देते हुए बताया गया कि युद्ध क्षेत्र में हथियार ही फ़ौजी का सच्चा साथी होता है उसकी बेहतर जानकारी व प्रयोग से ही शत्रु के हमले का मुकम्मल जवाब दिया जा सकता है। इस अवसर पर केयर टेकर नितिन कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें