शिवपुरी। नगर में आज से श्री महेश चोकसे स्मृति बैडमिंटन लीग की शुरुआत हुई। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि बैडमिंटन लीग की शुरूआत बच्चों के मार्च माह में उत्साह को देखते हुए यह बैडमिंटन लीग की शुरुआत की गई जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक है। यह लीग मैं उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जो शिविर में भाग लेकर बैडमिंटन की बारीकियां सीख रहे हैं मैच प्रेशर को कैसे रिलीज किया जाता है यह भी सीख रहे हैं। आने वाले समय में जिला संभाग एवं राज्य स्तरीयप्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है।
आज इस प्रतियोगिता में जो मैच हुए ऊन सभी मैच का स्कोर
अधिराज ने वैभव को 11-7 से
वेदांत ने प्रभाव को 11-6 से
रिधान ने अरमान को 11 -2 से
रिधान ने आरुष को 11-2 से
अक्ष ने मोहित से 10-12
युवराज ने अक्ष को 11- 2
सीनियर वर्ग मे दीपक ने स्तभ्य को 21-17 से जीत दर्ज कर 1 राउंड की लीग सभी खिलाडियो ने अपने नाम की। निखिल ने सभी खिलाडियों को आने वले लीग के लिये शुभकामनये दी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें