भौंती। चौरासी क्षेत्र गहोई समाज वर्ष की हर अक्षय तृतीया पर कमलेश्वर मंदिर समिति के दिशा निर्देशन में कमलेश्वर मंदिर करेराखेड़ा पर गहोई समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करता आ रहा है। गहोई समाज कमलेश्वर महादेव की असीम कृपा से लगातार 11 सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न करा चुका है । कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 की अक्षय तृतीया पर विवाह सम्मेलन नही हो सका । इस वर्ष 14 मई अक्षय तृतीया पर 12 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन करने के उपलक्ष्य में 11 मार्च गुरुवार महाशिवरात्रि को दोपहर 12 बजे कमलेश्वर मंदिर समिति,चौरासी क्षेत्रीय सभा कार्यकारिणी सहित सामाजिक बंधुओ की बैठक आयोजित की जा रही है । बैठक के साथ महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य कमलेश्वर महादेव का अभेषक भी होगा । बैठक में सम्मेलन के आयोजन को लेकर विचार विमर्श होंगे औऱ आम सहमति बनने के उपरांत सम्मेलन को भव्यता से आयोजित करने की तैयारियों की रूपरेखा सहित आयोजन की जिम्मेदारी सौपी जाएगी । कमलेश्वर मंदिर समिति के एमएल गेड़ा व चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ ने बैठक में अधिक से अधिक सामाजिक बंधुओ के शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें