अम्बाह थाना प्रभारी की सक्रियता से पकड़ा गया ईनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर
मुरैना। अम्बाह पुलिस को आज सुबह एक बडी सफलता हासिल हुई। पुलिस द्वारा चैकिंग के तहत कई वारदातों में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के अम्बाह थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह व उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रही। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश कल मुरैना में हुई लूट की कोशिश करने वालों में भी शामिल था।
अम्बाह थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा सूचना पर सुबह लगभग 5 बजे चैकिंग प्वांइट ग्राम बरेह में लगाया गया था। सुबह लगभग 5:30 बजे मोटरसाईकल से दो बदमाश आते दिखाई दिये। जैसे ही उन्होंने चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस वाहन खडा देखा तो उनके द्वारा फायर कर दिया गया। जिसकी जबावी कार्यवाही में हमारी टीम द्वारा भी फायर किया गया। इसके कुछ देर बाद जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह वहीं पर गिर गया व उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खडा हुआ जिसके पीछे योगेन्द्र सिंह द्वारा अपनी एक टीम भी सर्चिंग के लिये भेजी गई। जब उक्त बदमाश को पास से जाकर देखा तो वह रामप्रीत गुर्जर निकला जो कई संगीन अपराधों में मुरैना ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी नामजद है। उक्त बदमाश को तुरंत उपचार हेतु चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के बाद पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश कल शहर में हुई कैश वैन लूट की कोशिश में भी शामिल था व उक्त घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकल व हथियार भी अम्बाह पुलिस ने मौके से बरामद किये है। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह व उनकी टीम को मिली इस सफलता के लिये सभी लोगों ने बधाई दी है व उनकी सक्रिया की तारीफ भी की जिसके चलते उन्हें यह सफलता हाथ लगी।
जिले से बाहर जाने की फिराक में थे बदमाश
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आम पुलिस मुठभेड में ईनामी बदमाश रामप्रती गुर्जर को पकडा गया है वह जिले से बाहर जाने की फिराक में था। पिछले लूट की वारदात की तरह इस लूट के प्रयास की वारदात में लिप्त उक्त बदमाश उसी तर्ज पर शहर की सीमा से बाहर जाने की पूरी तरह से तैयारी कर रहा था अगर अम्बाह थाना प्रभारी के तगडे सूचनातंत्र ने समय पर सूचना न दी होती तो उक्त बदमाश जिले की सीमा अब तक पार कर चुका होता और पुलिस गिरफ्त से काफी दूर पहुंचा चुका होता लेकिन अम्बाह पुलिस की सक्रियता के चलते उक्त बदमाश को मुठभेड के दौरान धर दबोचा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें