मुरैना। विगत दिनों कट्टोली ग्राम के ग्रामीणों की खाद्यान्न की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ आये एक सरपंच को एफआईआर कराने की धमकी देने वाले एडीएम उमेश शुक्ला को मुख्यमंत्री द्वारा हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 'मामा का धमाका डॉट कॉम' ने उक्त खबर को प्रमुखता के साथ सबसे पहले प्रकाशित किया था। जिसका शीर्षक था 'राशन न मिलने की सरपंच के साथ गुहार लगाने आये सरपंच को केस दर्ज कराने की एडीएम ने दे डाली धमकी', 'बोले क्या होती है जनता'।राशन न मिलने की सरपंच के साथ गुहार लगाने आये सरपंच को केस दर्ज कराने की एडीएम ने दे डाली धमकी, बोले क्या होती है जनता उक्त खबर का वीडिया भी 2 मार्च को वायरल हुआ था जिसमें एडीएम उमेश शुक्ला सरपंच को धमकाते हुए साफ देखे जा सकते हैं। इसके ठीक दूसरे दिन उक्त खबर खबर का खण्डन करते हुए एडीएम द्वारा एक प्रेसनोट जारी किया गया था जिसमें लिखा था कि सरपंच द्वारा पहले कलेक्ट्रेट के गेट पर तैनात गार्ड को धमकाया गया इसके बाद मुख्यमंत्री व प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। लेकिन एडीएम का बयान उस समय खारिज हो गया जब उसी घटनाक्रम के दो वीडियो और सामने आये जिनमें साफ तौर पर एडीएम द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट को झूठा साबित कर दिया। जिसका भी समाचार मामा का धमाका डॉट कॉम पर 'बेक फुट पर आये एडीएम शुक्ला, अब अपने ही बयान से फिर उलझे' शीर्षक से 4 मार्च को प्रकाशित किया गया था।
उक्त मामला भोपाल स्तर पर पहुंचने के बाद आज मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीएम को हटाने के निर्देश दे दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें