धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्री पर्व
जगह जगह पुष्प वर्षा से बारात का स्वागत
खनियाधाना )। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना तहसील के ग्राम चमरौआ में निबलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई शिव बारात। ग्राम के विभिन्न मार्गों मढ़ी , नाका, कोटखेड़ा , राजाबाग , बरकुआ से ग्राम की परिक्रमा करती हुई निकली जिसका भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा व स्वल्पाहार के साथ जगह जगह स्वागत किया बारात का श्री राम जानकी मंदिर चमरौआ के शिव मंदिर पर टीका आदि के साथ समापन किया गया और भगवान शिव का अभिषेक किया गया एवं कन्या भोज का कार्यक्रम किया गया जिसमें विशाल भक्त जनसमूह उमड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें