रोटरी क्लब शिवपुरी का सामूहिक कोविड वैक्सीन कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। रोटरी क्लब के द्वारा 10 मार्च को जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाई गयी।रोटरी अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि रोटेरियन्स व उनके परिवारीजनों का सुबह 10 बजे से जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सामूहिक रूप से आयोजित किया गया। साथ ही लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेसन करवाने का संदेश देने के उद्देश्य से एक सेल्फी स्टैंड भी जिला अस्पताल को समर्पित किया। क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा एवं सी.एस. पी.के.खरे, डॉ. प्रदीप दोहरे व सिस्टर अलका श्रीवास्तव एवम रोटरी क्लब के डॉ.एस.के.वर्मा का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब असि.गवर्नर सर्वेश अरोरा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कुसुम ओझा गिर्राज ओझा, राजेश गोयल, अमन गोयल, दीपेश साँखला, विवेक शर्मा, संजय लुनावत, जिनेश जैन, सी.ए.धर्मेन्द्र जैन,सी.ए.आशीष गोयल, सुशील गोयल, नितिन विजयवर्गीय, राहुल गंगवाल, सुभाष खंडेलवाल, दिलीप वैश्य, मनीष गोयल, नितिन चौकसे, अर्जुन भार्गव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें