शिवपुरी। नगर के पुरानी शिवपुरी निबासी एक भाभी अपने ही देवर के खतरनाक तेवरों से परेशान है। एसपी राजेश चन्देल की जड़ी शिकायत में सरस्वती उपाध्याय पत्नी कपिल उपाध्याय ने शिकायत में लिखा है कि उसका देवर सुशील उपाध्याय उसके साथ घर आकर गाली गलौज करता है। उसके दोस्तों जो लेकर आता है। उसके बच्चे का अपहरण, पति का मर्डर व मारपीट करने की धमकी देता है। जिससे उसका जीना हराम हो गया है। वह अकेली रहती है इसलिए उसकी आबरू भी खतरे में है। एसपी से सरस्वती ने न्याय की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें