शिवपुरी। नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी लोगों की जान लेने पर आमादा हैं। आज कुछ देर पहले नगर के कोर्ट रोड दुर्गा टॉकीज के नीचे जैन नमकीन स्टोर के मालिक संजय जैन पर एक सांड ने हिंसक हमला कर डाला। व्यवसायी को उठाकर पटकने के दौरान सांड का सींग व्यवसायी जैन के सीने में घुस गया। जिससे उन्हें 5 टांके आये। उनकी पसलियों में भी तेज दर्द की शिकायत है। व्यवसायी बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि वे दुकान पर थे तभी सांड लड़ाई करते हुए उनकी दुकान की तरफ़ आये। उन्होंने रोकना चाहा तो हमला कर दिया। नगर पालिका का अमला सांड पकड़ने में कोताही बरत रहा है। आवारा मवेशी पकड़ने वाला वाहन सफेद चुने की लाइन डालने में लगा हुआ है। इधर सड़क पर मौजूद मवेशी लोगों को निशाना बना रहै हैं।

Atikraman ke sambandh me news dena hai.
जवाब देंहटाएंAtikraman aur swachhta ke sambandh me khabar nikalwani hai.
जवाब देंहटाएं