शिवपुरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के आव्हान पर समूचे प्रदेश में कोविड 19 टीकाकरण जनजागरण अभियान पार्टी के सभी मण्डलों में प्रारंभ किये जा चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिला प्रभारी श्री हेमंत एवं मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में जिले के सभी 23
मण्डलों में टीकाकरण अभियान के सहायता केन्द्र प्रारंभ किए गए थे
अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसमें सत्ता और संगठन के समन्वय के साथ यह अभियान आगे बढ़ाया जा रहा हैं। जिले को कोरोना मुक्त कराने के लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आना चाहिए इसके लिए भाजपा जन-जागरण अभियान चला रहीं हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज जिले भर के 23 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जन जागरण करते हुए गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष के एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण केंद्र पर पहुंचा कर टीकाकरण कराया और इसमें जिले भर में लगभग 900 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीकाकरण कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और
नियुक्त किए मंडल प्रभारी व समस्त कार्यकर्ताओ का वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभियान को प्रभावी व जनसहायता के लिए भाजपा के सभी मण्डलों में कोरोना टीकाकरण हेतू हेल्प डेस्क प्रारंभ कर जन जागरण अभियान चलाया गया ताकि अधिक संख्या में नागरिकों का टीकाकरण कर उन्हें लाभ पहुंचाया । पूर्व में लॉकडाउन के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के
द्वारा संपूर्ण जिले में जिस तरह से सेवा कार्य कर जरूरतमंदों को मदद
पहुंचाई थी ठीक इसी तरह से टीकाकरण अभियान के माध्यम से हमें जन-जन तक पहुंचना है। भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसेवा ही धर्म है समाज के हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में जोड़ने का काम भाजपा की बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को करना होगा, ताकि टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल हो सके। एक अप्रैल से 45 साल के व्यक्तियों के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें भी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर टीका लगवाने के लिए उनको जाग्रत करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें