पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) की नेशनल प्रतियोगिता श्रीनगर कश्मीर में, टीम रवाना
शिवपुरी। पेंचक सिलाट संघ की अध्यक्ष श्रीमति रंजना डाण्डे ने बताया कि देवास में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीते शिवपुरी के मार्शल आर्ट के खिलाडीयों का 26 से 31 मार्च 2021 श्रीनगर कश्मीर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में सिलेक्शन किया गया | शिवपुरी के खिलाडियों ने नेशनल प्रतियोगिता में कश्मीर के लिए कोच हितेंद्र सिंह डाण्डे के साथ म.प्र. की टीम में सम्मिलित होकर श्रीनगर कश्मीर के लिए रवाना हो गई है |
खिलाड़ियों के नाम :
रिधिमा डाण्डे – 12 वर्ष 34 – 36 kg
निविदिता सेजवार – 12 वर्ष 40 – 42 kg
पवित्र महोविया – 14 वर्ष 33 – 37 kg
पेंचक सिलाट मध्यप्रदेश संघ के अध्यक्ष श्री अवरार सर एवं महासचिव अभय श्रीवास ने टीम को कश्मीर नेशनल जाने वाले खिलाडियों को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखवाना सर, स्पोर्ट्स ऑफिसर आर.के. सर, सलामत सर, शकील सर, जिला जिला युवा कराटे संघ से कुलदीप डाण्डे, हेमन्त गुर्जर, वरुण झा, दीपक श्रीवास, राज राठौर, निहफत परवीन, मुए थाई संघ शिवपुरी से कुलदीप शाक्य, अरुण रजक, अरिहंत भदौरिया, करण रजक, पेंचक सिलाट संघ से अंकिता सिंह, विक्रम गुर्जर, रोहित रजक, एवं शहर के अन्य सभी गणमान्य लोगों ने जीत की कामना की एवं बधाईयाँ दी |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें