- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश को मिलीं कई सौगात
- रेल मंत्री ने की मंत्री सिंधिया की सराहना
- ध्वज, वीआईपी विश्राम गृह, ऊर्जा से सुसज्जित पूर्ण ग्रीन स्टेशन सहित कई सुविधाओं से लवरेज हुआ शिवपुरी
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है। शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण हुआ है। नया प्रतीक्षालय, नवीनीकृत प्लेटफार्म सरफेस, रेल पुलिस रूम, ग्रीन स्टेशन हेतु हाइब्रिड पावर सिस्टम आदि सुविधाओं का विकास हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्टेशन पर उन्नतशील सुविधाओं का विमोचन किया। लगभग ढाई करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है। मंत्री सिंधिया शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन को कम समय मे इतना बेहतरीन बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम द्वारा स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। बहुत पुरानी मांग थी कि माल गोदाम को अलग किया जाये। सर्कुलेटिंग ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाये। आज भारतीय रेलवे की सुविधाएं बहुत अच्छी हो गईं हैं। आधुनिक रेलवे स्टेशनों का विदेश की तर्ज पर विकास हुआ है। देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज मध्यप्रदेश को रेल की अनेक सौगात दीं।
अत्याधुनिक तरीके से तैयार शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के हाथों 100 मीटर की ऊंचाई पर विशाल तिरंगा फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गान जन गण मन हुआ। साथ ही कई नई सुविधाओं का उद्घघाटन भी हुआ। विशाल राष्ट्र ध्वज शिवपुरी वासियों के लिए देशभक्ति, गर्व और स्वाभिमान का प्रतीक है और सभी को इस पर बहुत नाज़ है। कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम, अक्षय भंसाली, पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम उदय वोरवनकर, स्टेशन प्रबन्धक उमेश मिश्रा सहित कलक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने मंत्री सिंधिया को पौधा और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
बता दें कि शिवपुरी स्टेशन के विकास के लिए मंत्री सिंधिया की पहल पर कोविड-19 के कठिन समय में भोपाल रेल मण्डल ने विशेष प्रयास करके स्टेशन पर विभिन्न सुधार कार्य किये। इस स्टेशन पर पहुँचने का मार्ग सिर्फ़ सीढ़ियों से था और कठिन था, जिसे रैम्प और मार्ग (driveway) बनाकर सरल बनाया गया है। स्टेशन पर आने वाले सड़क मार्ग को मालगोदाम पहुँचने वाले मार्ग से अलग कर स्टेशन परिसर में यातायात प्रवाह (traffic flow) को व्यवस्थित किया गया है। स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण इस क्षेत्र की धरोहर एवं संस्कृति के अनुरूप किया गया है। पर्यावरण एवं हरियाली का भी विशेष ध्यान रखा गया है और इस भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यापक सुविधा बनाई गई है। स्टेशन को आधुनिक जनता की सुविधा अनुरूप बनाकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है। सरकुलेटिंग एरिया का विकास, प्लेटफ़ॉर्म सरफेस में सुधार, नया शासकीय रेल पुलिस कक्ष, नया यात्री प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएँ, साज सज्जा आदि के कार्य बहुत सूरूचिपूर्ण ढंग से किए गए हैं। स्टेशन परिसर अब स्थानीय लोगों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जैसा हो गया है। विशेष बात यह कि शिवपुरी स्टेशन पर हवा और सौर्य ऊर्जा का 2.5 किलोवाट का हाइब्रिड पावर सिस्टम लगाया गया है, जिससे पूरे स्टेशन को गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों (non - conventional energy sources) से बिजली मिल रही है और यह पूरी तरह से हरित स्टेशन (green station) बन गया है। स्टेशन पर नया टेलीफोन सह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्युनिकेशन एक्सचेंज भी लगाया गया है, जिससे शिवपुरी स्टेशन सम्पूर्ण भारतीय रेल के कोने कोने से जुड़ गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाकर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ा सुधार किया है। स्टेशन परिसर में रेल मंत्री गोयल के विशेष मार्गदर्शन से स्थापित किया गया। पूरे रेल परिसर में सड़कों का डामरीकरण किया गया है, रेलवे कालोनी में पर्यावरण अनुकूल नए आवास बनाये गए हैं और बच्चों के खेलने के लिए नया उद्यान विकसित किया गया है। ये सभी कार्य बहुत ही सीमित धन राशि में, कुशलता पूर्वक, अल्प समय में और कोविड के कठिन दौर में किए गये। अगले चरण में यहाँ रेलवे के मालगोदाम का विकास और उद्धार किया जायेगा, जिससे रेल मार्ग से माल भेजने वाले व्यापारियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। यह बात डीआरएम ने मंच से कही। साथ ही ट्रेक पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम किये जाने की बात भी कही।
संत हिरदाराम नगर ओर सॉराई स्टेशन भी हुए उद्घघाटित
रेल मंत्री, भारत सरकार, पीयूष गोयल के कर कमलों द्वारा शिवपुरी स्टेशन के साथ साथ भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर पर यात्री सुविधाओं तथा सोराई स्टेशन पर नव निर्मित रेलवे माल गोदाम (गुड्स शेड) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर विगत दो वर्षों में मण्डल रेल प्रशासन द्वारा मानदण्ड के अनुरूप स्टेशन क्षेत्र को हराभरा एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के साथ ही विभिन्न यात्री अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए विकास कार्य किये गये। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में वर्ष 2020 में कोविड-19 की कठिन परिस्थिति में स्टेशन पर गर्मी, वर्षा और ठण्ड के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफॉर्मों पर कवर ओवर शेड (COP) लगाने का कार्य स्वीकृत करवा कर उसका विस्तार किया गया।
स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं होने के कारण यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में परेशानी होती थी, परन्तु निधि की कमी के कारण यह काम नहीं हो पा रहा था, इसके लिये मण्डल द्वारा मुख्यालय से निधि स्वीकृत करवा कर प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर नवीन कोच गाइडेंस सिस्टम एवं बोगी डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए, इससे गाड़ी के प्लेटफार्म पर आने से पहले ही सिस्टम में कोच की स्थिति प्रदर्शित होने लगती है, इससे यात्रियों को समय से अपने निर्धारित डिब्बे के पास पहुंचकर गाड़ी में चढ़ने में सुविधा हो रही है। स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्मों पर आने जाने के लिए बनाए गए पैदल ऊपरी पुल (एफओबी), जो कि काफी पुराना था, का नवीनीकरण किया गया तथा यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफॉर्मों की सतह में सुधार किया गया। यह सभी कार्य क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रयासों से हुआ है। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 5 जोड़ी गाड़ियों का ठहराव दिया गया, इसके लिये सांसद द्वारा मांग रखी गयी थी। इसके अलावा संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर यात्रियों के लिए एटीवीएम मशीन, पीने का पानी, टिकट बुकिंग काउंटर, आरक्षण काउंटर, फ़ूड स्टाल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अगले चरण में स्टेशन के दूसरी तरफ विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा। स्टेशन मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक नें नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।
सोराई स्टेशन पर नवनिर्मित रेलवे मालगोदाम व्यापारियों की सुविधा के अनुरूप बनाया गया है। विदिशा स्टेशन स्थित माल गोदाम शहर के अंदर होने के कारण यहाँ भारी वाहनों के आवागमन में परेशानी होने के साथ ही माल व्यपारियों को असुविधा हो रही थी। व्यापारियों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोराई स्टेशन पर सर्व सुविधा अनुकूल नए रेलवे माल गोदाम का निर्माण किया गया। इसके निर्माण के लिए पिछले वर्ष 2020 में निधि उपलब्ध कराई गई थी। यहां पर कठिन काम यार्ड री-मॉडलिंग का था, जिसे कोविड-19 के कठिन समय में भी 10 दिन में पूरा कर लिया गया। नया मालगोदाम बन जाने से व्यापारियों की असुविधा खत्म हो गई है। इस नवीन माल गोदाम में मर्चेंट रूम, श्रमिकों के लिए रेस्ट रूम, प्रसाधन, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट टॉवर आदि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें