नरवर। भव्य पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव नरवर कार्यक्रम के दूसरे दिन आज गर्भ कल्याणक उत्तर रूप का कार्यक्रम हुुुआ।
सुबह 6 बजे से भगवान के अभिषेक शांति धारा गर्भ कल्याणक पूजन कार्यक्रम मुनि श्री 108 सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंडित बाल ब्रह्मचारी संजय भैया जी अंशु भैया जी के निर्देशन में हुए प्रचार मंत्री सुरेंद्र जैन बंटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया आज भगवान के गर्भ
कल्याणक का दिन है जिसमें माता की गोद भराई सादे कार्यक्रम के लिए माता को बैंड बाजों के साथ पंडाल मंच पर लाया गया जहां पर सोधर्म इंद्र, कुबेर इंद्र ,महायज्ञ नायक , यज्ञनायक, राजा
श्रेयांश, राजा सोम , इसान इंद्र, सनत इंद्र , महेन्द्र इंद्र, भरत चक्रवती, बाहुबली, महामंडलेश्वर, सभी इन्द्र एवं अष्ट कुमारिया, सभी के द्वारा माता की गोद भराई का कार्यकम हुआ बेटी
बचाओ को लेकर बेटियां ही घर की शान होती हैं पर एक नाटक का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम उपरांत मुनि श्री के पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट
कार्यक्रम के साथ मंगलमय प्रवचन हुए एवम प्रति दिन रात्रि में भगवान की महाआरती हाथियों से पांडाल तक लाई जाती है एवम रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम हो रहे है।
-
आज महिला दिवस पर ब्रह्मचारी दीदीयों द्वारा मुनि श्री को शास्त्र भेंट कर मंगल आशिर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें