Responsive Ad Slot

Latest

latest

बिगमी विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

बुधवार, 10 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
पल्ली, जोधपुर। (अशोक कड़वासरा की रिपोर्ट) राज्य सरकार के आदेश की पालना में आज जाटीपुरा ग्राम पंचायत के बिगमी ग्राम के राउप्रावि बिग्मी में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह, पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन, भामाशाह सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नेवरा रोड़ सरपँच वीरांगना आसी देवी, ओसियां के पूर्व सरपंच देवीलाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं ओसियां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम खिंचड़ के अध्यक्षता में हुआ! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नेवरा रोड़ प्रधानाचार्य कानाराम चौधरी, सन्दर्भ शिक्षा व्यक्ति भीयाराम जाखड़ रहे। सरपँच आसी देवी ने विद्यालय में बालिका शिक्षा एवं नामांकन बढ़ाने पर विचार व्यक्त करते कहा बालिका अगर शिक्षित बनेगी तो वो दो घर मे रोशनी करेगी। बालिकाओं को उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित न करे। ओसियां पूर्व सरपंच एवं जाटीपूरा सरपँच प्रतिनिधि देवीलाल चौधरी ने विद्यालय व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर करते कहा आज निजी विद्यालय से अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो हमे इसी तरह के व्यवस्था,शिक्षा के प्रति रुचि रखनी होगी तथा ग्रामीणों अभिभावकों को विद्यालय से अपनेपन का भाव बढ़ा कर रिश्तें जोडने की बात कही! उन्होंनें कहा की जब तक सरकारी विद्यालय को अपना विद्यालय नही समझेंगे न विद्यालय का विकास होगा न ही क्षेत्र का इसीलिये सभी ग्रामीणों को भामाशाह बन विद्यालय के विकास सहयोग करे। आर.पी भीयाराम जाखड़ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते मिड डे मील, कॉम्बो पैकेट, ट्रांसफर वाउचर योजना की जानकारी देकर नामांकन बढ़ाने की बात कही ।प्रधानाचार्य कानाराम चौधरी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा की इस समारोह से विद्यालय को ग्रामीणों से जुड़ाव बढ़ाने का अवसर मिलता है! चौधरी ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते नामांकन बढ़ाने का आह्वान किया। ओसियां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम चौधरी ने शैक्षिक कार्यक्रम, योजनाओं का क्रियान्वयन पर जागरूकता की आवश्यकता बताया साथ ही विद्यालय योजनाओं से पारदर्शिता  से लागू करने में ग्रामीणों के सहयोग जरूरी बताया। कार्यक्रम में भोमसिंह राजपुरोहित द्वारा विद्यालय परिसर सरस्वती मन्दिर निर्माण, गोरधन सिंह भाटी, नवलसिंह भाटी द्वारा शीतल जल गृह निर्माण करवाने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रार्थना सभा पर टीन शेड( छायादार स्थल) बनाने पर ग्रामीणों के अतिउत्साह से लगभग एक लाख रुपये की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति अध्यक्ष कानसिंह राजपुरोहित,प्रताप साईं, कार्मिक कृष्ण गोपाल शुक्ला, महेश चंद शर्मा, कनका चौधरी,मेनका  चौधरी, निधि वैष्णव, ओमप्रकाश सुथार, सुगनाराम गहलोत, प्रेमसिंह ,नेमसिंह, महिपाल सिंह, मानसिंह खींची, शैतानसिंह,इंद्रा शर्मा, सूर्यरेखा पारीक,बीरो, रेणुका, निरमा, रामप्यारी, चम्पालाल ,पृथाराम, विजय सिंह ,वार्ड पंच राजूराम बेनीवाल सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे! कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम प्रजापत ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129