जोधपुर। ग्राम पंचायत पल्ली प्रथम निवासी नरेगा श्रमिक कुनणाराम चौधरी की गत दिनों कृषि कार्य करते हुए हादसे में मौत हो गई।इस दौरान बुधवार को साथी नरेगा श्रमिकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की! इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,पल्ली प्रथम सरपंच हरकू कड़वासरा,मेट मागीलाल दर्जाणी, बगताराम प्रजापत, दुर्गाराम, परसाराम सारण, दमाराम, कालूराम, शिवलाल सैन, मुकेश सैन सहित दर्जनों नरेगा श्रमिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें