दतिया। शिवपुरी के गौरव पंडित विकासदीप शर्मा मंशापूर्ण ज्योतिष गत दिवस दतिया के मंच पर सम्मानित हुए। नगर की शान बढाने पर उन्हें लख लख बधाई। बता दें कि गुरुदेव ओर माई कृपा से मां पीतांबरी की नगरी दतिया में दो दिवसीय ज्योतिष एवं वास्तु महा अधिवेशन होटल हेरीटेज में हुआ। जिसमें पंडित विकासदीप को श्री दुर्गा ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा दतिया रत्न और MGGPF INDIA द्वारा भारत सेवा रत्न गोल्ड मेडल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दतिया राजा राहुल देव सिंह और रानी परिणीता राजे' बिटिया राजा' मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। सम्मेलन के आयोजक पंडित हरिओम जोशी और आचार्य पंडित संतोष भार्गव, राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित शरमन शर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें