फर्स्ट रनरअप भोपाल तो दूसरे रनर अप पर विदिशा
- लगातार उत्क्रष्ट के लिये सिवनी को नवाजा
भोपाल। प्रदेश के अस्पतालों को दिया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड घोषित कर दिया गया है।
इस बार का खिताब जबलपुर जिला अस्पताल के नाम रहा। जबकि फर्स्ट रनरअप भोपाल तो दूसरे रनर अप पर विदिशा जिला अस्पताल रहा है। इसी तरह लगातार उत्क्रष्ट के लिये सिवनी को नवाजा गया है। तो वहीं फास्टेड इम्प्रुविंग अवार्ड नीमच को मिला है।
-
शिवपुरी अवार्ड दौड़ से ही बाहर
एक समय प्रदेश में नम्बर एक रहा शिवपुरी का जिला अस्पताल अवार्ड की दौड़ से बाहर हो गया। सिविल सर्जन डॉक्टर पीके खरे एवम प्रबन्धक डॉक्टर साकेत सक्सेना की देखरेख में जिला अस्पताल से यह खिताब छीना जाना लज्जाजनक है। दोनों को ही मंत्री स्तर के लोग पसंद करते हैं। हालांकि जिला स्तर पर देखें तो राहत भरी खबर है। इसलिए की सिरसौद सहित खोड को 50 हजार जबकि पीएचसी मनपुरा को 2 लाख का पुरस्कार मिलेगा। इतना ही नहीं सीएचसी पोहरी, बदरवास, खनियाधाना, पिछोर, करैरा, नरवर, कोलारस, सतनवाड़ा को भी 1-1 लाख का पुरस्कार हासिल हुआ है।
-
डॉक्टर शर्मा के कार्यकाल में मिला था पहला पुरस्कार
जिला अस्पताल शिवपुरी के सीएमएचओ डॉक्टर गोविंद सिंह और आरएमओ डॉक्टर एएल शर्मा के रहते मिल चुका है। अब सीएमएचओ डॉक्टर शर्मा के रहते जिले में पुरस्कार की झड़ी लग गई जबकि जिला अस्पताल दौड़ से ही बाहर हो गया। पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, लेखक प्रमोद भार्गव, सुनील सक्सेना आदि के अनुसार यदि डॉक्टर शर्मा ही सीएमएचओ के साथ साथ जिला अस्पताल भी देखें तो हालात बदल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें