दतिया। जय माई की देश के कोने कोने से पधारे हजारों माई भक्त दतिया पीताम्बरा मन्दिर से बिना दर्शन के वापस लौटे। दतिया एसपी को संभालना पड़ा मोर्चा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दर्शन करने के लिए अनिवार्य।
माई के परम भक्त देवेंद्र शर्मा, मंनोज चौधरी आदि ने कहा कि कृपया असुविधा से बचने के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर ही श्री पीतांबरा माई के दर्शन को आए। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए न हो तो न जाये। आज देश के कोने कोने से पधारे हजारों श्रद्धालु बिना दर्शन के वापस लौटे। कृपया कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर ही दर्शन को आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें