शिवपुरी। ऑनलाइन ठगी करने वाले आए दिन आम नागरिकों सहित शासकीय कर्मचारियों को अपना निशाना बनाकर उनके खाते से ऑनलाइन खाते की राशि साफ कर रहे है। लेकिन जरा सी सतर्कता यानि अलर्ट रहने से ठगी की से बचा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला शिक्षक व संगीतकार मुकेश आचार्य के साथ आज दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर घटित हुआ। उनके पास अज्ञात नंबर 8603738890 से फोन आया। वह अपने आप को पहले जिला व बाद में वरिष्ठ निर्वाचन कार्यालय का प्रोग्रामिंग अधिकारी बताने लगा। फिर शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्र भाग संख्या 5 पडोदा में हाल ही में किए निर्वाचन कार्य सहित फॉर्म 6, 7 व 8 की जानकारी लेने लगा। फिर वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी देते हुए उसने बताया कि नवीन मतदाता की सूची, बीएलओ को मिलने वाले भत्ते की जानकारी सहित समस्त कार्य उसके द्वारा बताए जा रहे बीएलओ ऐप पर हो सकेंगे। लेकिन पहले ऐनीडेस्क ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। शिक्षक तब तक समझे नही थे इसलिये एप डाउनलोड कर लिया। लेकिन आचार्य ने जब देखा कि उसका मोबाइल भी उनके साथ साथ ठग ऑपरेट कर रहा है तो उन्होंने उसे टोका और शंका हुई। आचार्य ने उससे सवाल किए तो ठग उनकी शिकायत जिला कलक्टर व एसडीएम से करने की धमकी देने लगा। ठग ने कहा कि इस नए ऐप को फोन के माध्यम से ही ऑपरेट करना पड़ेगा। इसके लिए कोई ऐसी जानकारी चाहिए जिसमें आचार्य का पूरा नाम अंग्रेजी के केपिटल अक्षर में हो। आईडी मोबाइल का कैमरा ऑन करके बताने को कहा, बोला तभी वह ऐप चालू होगा। उसके बाद उसने शिक्षक आचार्य के स्टेट बैंक खाता नम्बर और एटीएम का पूरा नम्बर बताते हुए कहा की इसे पलटकर मेग्नेटिक स्ट्रिप वाली साइड को कैमरे के सामने ले जाए। हद तो तब हो गई जब शिक्षक ने मना वह मना किया तो ठग ने एक मेसेज कर चार अंक बोलने को कहा और कहने लगा अभी हाल ही में बीएलओ का मानदेय भी डाला गया है इसकी जानकारी इस ऐप के चालू होते ही लग जाएगी। शिक्षक आचार्य को शंका होने लगी उन्होंने वह अंक नही बताए जिस पर उसने फोन काट दिया । इसके बाद उन्होने कोलारस निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ आकाश शर्मा और रिजवान खान से जानकारी ली तो उन्होंने बताया ऐसा कोई ऐप नही है। ठग शिक्षक को 40 मिनट 52 सेकेंड तक बातो में उलझाए रहा।
1 शिक्षक के मोबाइल पर आई ऑनलाइन खरीदी की ओटीपी।
-
2 ऐनी डेस्क ऐप जिसे डाऊनलोड कराकर शिक्षक के मोबाइल को ठग करने लगा ऑपरेट।
-
3 वह नम्बर जिससे आया फोन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें