शिवपुरी। इंसानियत से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं। इसके सामने जाति, बिरादरी सब शून्य हो जाती है। हम बात कर रहे हैं ऐसे ही शहर शिवपुरी की जहां लोग साम्प्रदायिक सदभाव और एकता की कई बार मिसाल पेश कर चुके हैं। यही कारण है कि यहां का खून एक दूसरे की नसों में दौड़ता है। इस नेक काज को करने में यहां के कुछ नोजवान सबसे आगे हैं। जो रक्तदान करते पीछे नहीं हटते, तो वहीं जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी भी इस अभियान में सिरमौर बनी हुई है। जिसके बैनरतले रक्तदान का अभियान चलाया जा रहा है। मिलिये उनसे जिन्होंने बनाया सबसे अलग शिवपुरी को।
केस- 1
प्रसूता को चाहिये था रेयर A- ब्लड
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के प्रमुख अमित गोयल ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य ज़ुबैर खान का रेयर ब्लड ग्रुप a- नेगेटिव है जो कि 1000 में से किसी एक का होता है। सोनम प्रजापति की डिलेवरी होनी थी और ब्लड बैंक में ये a- ब्लड ग्रुप नही था और मरीज के साथ वाले काफी परेशान हो रहे थे। समिति के सदस्य ज़ुबैर खान के पास कॉल आया कि आप ब्लड दे सकते हो क्या a- नेगेटिव। ज़ुबैर खान अपना काम, दुकान बंद करके उस महिला के लिये ब्लड देने गये ओर ब्लड लगने से मरीज सोनम प्रजापति की डिलेवरी अच्छी तरह से हुई। ज़ुबैर खान हर बार जरूरत पर ब्लड देने तैयार रहते है। पूरी टीम जय माई मानव सेवा समिति की ओर से तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद करती है। रक्तदान महादान
-
केस- 2
1 साल की बच्ची के लिए किया रक्तदान
जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य नीरज राठौर ने 1 साल की अमान्या रावत को ab+ ब्लड डोनेट किया। नीरज राठौर कई बार इमरजेंसी केस में ब्लड डोनेट करते है। जय माई मानव सेवा समिति की ओर से नीरज राठौर को पूरी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद। रक्तदान महादान

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें