शिवपुरी। थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में नशा मुक्ति विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रमुख वक्ता जिला टीबी अस्पताल के जिला टीवी अधिकारी आशीष व्यास थे। डॉक्टर व्यास ने नशा तथा उससे होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों के बारे मैं कैडेटों को विस्तार से बताया साथ ही कैडेटों को किसी भी प्रकार के नशा न करने की सलाह दी। डॉक्टर व्यास के अनुसार एनसीसी के माध्यम से कैडेट नशा विरोधी मुहिम ना केवल अपने परिवार में चलाएं बल्कि समाज में भी नशा मुक्ति कार्यक्रम के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करें कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्लाटून के एनसीसी अधिकारी डॉक्टर गुलाब सिंह जाटव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के 2 कैडेट सीनियर अंडर अफसर मगन राय तथा देव श्री आचार्य को इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लेने हेतु भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों इकाइयों के लगभग 2 सैकड़ा से अधिक कैडेट उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें