शिवपुरी। डायल 100 ने ट्रक से घायल एक युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। दरअसल जिला शिवपुरी एफआरबी 07 नोडल प्वाइंट माधव चौक को भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली की ककरवाया पुल फोरलाइन पर ट्रक वाले ने एक पैदल युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। वह गंभीर रूप से घायल है। एफआरबी 07 मौके पर पहुंची और तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस स्टाफ सैनिक 87 रवि कांत शर्मा, पायलट समर खान दोनों शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें