Responsive Ad Slot

Latest

latest

अनेक कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री सिंधिया ने कहा, 'फिट इंडिया अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान'

सोमवार, 8 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है- मंत्री सिंधिया
खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं की हौसला अफजाई की
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर थीं। इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। सर्वप्रथम मंत्री सिंधिया श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित महिला मैत्री क्रिकेट मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं। उन्होंने यहां खिलाड़ियों एवं छात्राओं से परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बालिकाओं की हौसला अफजाई की और कहा कि खूब मेहनत करें और बालिकाएं आगे बढ़ें। मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। सभी इस अभियान में अपनी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है। इसके लिए खेल बहुत अच्छा माध्यम हैं। यहां 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग शहरों की टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला मैराथन में सम्मिलित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर पर प्रातः 9 बजे से इंदौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाड़ियों द्वारा टी-20 मैच खेला गया। जिसमें इंदौर जी.डी.सी.ए. ने ग्वालियर जी.डी.सी.ए. को हराकर मैच जीता। ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाये, जिसमें कल्पना यादव ने 42 रन का योगदान दिया। इंदौर की ओर से अनंदी तागडे ने 27 रन देकर 4 विकेट लिये। 111 रन का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमें पूजा चैधरी ने 45, साक्षी उंटवाले ने 26 रनों का योगदान दिया। ग्वालियर की ओर से टिविंकल शर्मा ने 16 रन देकर 1 विकेट, ज्योत्सना जादौन ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया। सर्वाधिक 45 रन बनाने पर पूजा चोधरी को मैन आफ द मैच दिया गया। उक्त संपूर्ण मैच पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी बिन्देष्वरी गौतम की उपस्थिति में किया गया।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, एम.के. धौलपुरी ने बताया कि आॅल इंडिया टी-20 का प्रथम मैच 09 मार्च को प्रातः 9 बजे से जयपुर(राजस्थान) विरूद्ध गांधी नगर(गुजरात) द्वितीय मैच दोपहर 1 बजे से नागपुर विरूद्ध जी.डी.सी.ए. ग्वालियर के बीच खेला जायेगा।
बैंकिंग एवं आयशर ट्रेनिंग सेंटर में नवीन बैच और नवीन 400 मीटर ट्रैक पर भर्ती सूचना केंद्र शुरू, मंत्री सिंधिया ने किया शुभारंभ
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को शिवपुरी के स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान खेल परिसर में नवीन 400 मीटर ट्रैक पर भर्ती सूचना केंद्र का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को रनिंग की सुविधा रहेगी। खेल परिसर में भर्ती की तैयारी कराने के लिए नवीन 400 मीटर ट्रैक तैयार किया गया है। इसके साथ ही मंत्री सिंधिया ने बैंकिंग और आईसर ट्रेनिंग सेंटर में संचालित नवीन बैच का भी शुभारंभ किया और वहां छात्रों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग एवं आयशर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसमें विद्यार्थियों की रुचि होना चाहिए। उन्होंने नवीन बैच में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों से भी चर्चा की और कहा कि इन कोर्स के बारे में अपने मित्रों एवं अन्य विद्यार्थियों को भी बताएं ताकि वह इस ट्रेनिंग का लाभ ले सके और जॉब प्राप्त कर सकें। मंत्री सिंधिया ने बैंकिंग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक श्री मलिक को निर्देश देते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाए। साथ ही प्रचार प्रसार कर विद्यार्थियों तक जानकारी पहुंचे ताकि वह इस कोर्स में भाग लें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के लाभदायक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। अभी उसके अनुसार यहां विद्यार्थियों की संख्या नहीं है। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हमें संसाधनों का बेहतर उपयोग करना है और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इसके लिए बैंकिंग एवं आयशर ट्रेनिंग सेंटर को सक्रिय रूप से काम करना है।
मिनी मैराथन में सैकड़ों बालिकाओं और महिलाओं ने लिया भाग
शिवपुरी। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन  किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं एवं बालिकाओं ने  भाग लिया। बाद में 
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 
इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एच.पी. वर्मा, हाॅकी खिलाड़ी एवं द्रोणाचार्य, अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित  राजेन्दर सिंह, अकादमी मुख्य प्रषिक्षक हाॅकी, सहायक कलेक्टर काजल जावला, संचालनालय से सहायक संचालक  विकास खराड़कर साथ थे। मिनी मैराथन के दौरान दौड़ में शामिल बालिकाओं को शपथ भी दिलाई गई। मिनी मैराथन दौड़ प्रातः 7.30 बजे पोलोग्राउण्ड से प्रारंभ होकर, अस्पताल चौराहा, कन्या हाई स्कूल, कोर्ट रोड, माधवचौक से गुरूद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड होते हुए पोलो ग्राउण्ड पर सम्पन्न की गई।
मंत्री सिंधिया ने हुनर हाट का उद्घाटन किया
महिला स्व सहायता समूह एवं महिला उद्यमी के उत्पादों के प्रमोशन एवं विपणन हेतु हुनर हाट
शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पर्यटक वेलकम सेंटर में कन्या पूजन कर हुनर हाट का शुभारंभ किया और हाट में लगे स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्वनिधि योजना के तहत महिला हितग्राहियों को लाभ वितरण किया और हुनर हाट में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय हुनर हाट के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिला स्व सहायता समूहों एवं महिला उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने तथा उत्पादों को विक्रय एवं प्रदर्शन के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है।इस हुनर हाट में जिले के दूर दराज क्षेत्रों में निवासरत महिला शिल्पकारों, कारीगरों एवं हुनर के दस्तकारों के स्वनिर्मित उत्पादनों को प्रमाणिक रुप में उभार कर माननीय प्रधानमंत्री जी की लोकल फॉर वोकल की परिकल्पना को साकार करना है। इस हाट का उद्देश्य हस्तशिल्प, गृह उद्योग एवं स्थानीय संस्कृति को बढावा देना है। हुनर हाट के माध्यम जहां महिला उद्यमियों का आर्थिक  सशक्तिकरण होगा वहीं दूसरी ओर लोगों को अच्छी गुणवक्ता की सामग्री सहज एवं सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी जिससे मेक इन इंडिया की अवधारणा को साकार किया जा सकेगा। इस हुनर हाट में खानपान सामग्री चाट, पापड, अचार, आइसकीम, शहद, घी के अलावा सेनेटरी पेड्स, आर्टीफिसियल ज्वैलरी, रेडीमेड कपडे, जैकेट, सलवार सूट साड़ी एवं चंदेरी सिल्क की साडियों को प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु लगाया गया है। इन सभी उत्पादों के निर्माण में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं, महिला उद्यमियों द्वारा सामग्री निर्माण में गुणवक्ता का पूर्ण ध्यान रखा गया है।इस हुनर हाट में एनआरएलएम के 13, एनयूएलएम के 3. महिला बाल विकास के 5 एवं हथकरघा एवं खादी ग्रामोद्योग के 5 स्व सहायता समूह, उद्यमी के द्वारा सहभागिता की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129