शिवपुरी। नगर के पर्यटक स्वागत केंद्र पर आज युवा समाजसेवी एवम कॉन्ट्रक्टर अर्पित शर्मा, रानू रघुवंशी की अगुआई में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को फलों से तोला गया। इस मौके पर अक्षय भन्साली भी मौजूद रहे। खास बात ये रही कि अर्पित ने महिला दिवस के मौके पर जब पॉलिटेक्निक कॉलेज की महिला स्टाफ और छात्राओ को देखा तो उन्हें भी आमंत्रित किया कि वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर मातृ शक्ति के सम्मान का अवसर साथ सेलिब्रेट करें। जिसजे बाद सभी ने मिलकर हार फूल मालाओं से पहले मंत्री को लादा फिर उन्हें तराजू पर फलों से तोला। मौके पर एडवोकेट राजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें