Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: 'आयोग ने दलील मानी नेताओ की' तो 'बारिश' मार्च में करा सकती है 'पंचायत चुनाव', नगरीय निकाय चुनाव जून-जुलाई में !

मंगलवार, 9 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। जिन्हें राजनीति का चस्का है वे आज दिन भर भोपाल की तरफ सर घुमाए बैठे रहे। छोटे पर्दे पर भूल से भी चुनाव सुनाई दिया तो नेताजी ने रोटी छोड़कर खबर सुनी। आखिर उनका अनुमान सही भी निकला जब भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक नगरीय और पंचायत चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओ के साथ चुनाव आयोग ने की। जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा हाईकोर्ट के अनुसार मार्च में दोनों में से किसी एक की घोषणा अनिवार्य है और आयोग पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है, लेकिन बहुत सी कार्यवाही शासन स्तर पर अभी लंबित है। यह 15 से 20 दिन में पूरी होने पर ही पंचायत निर्वाचन करवाने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पहले नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगेे। क्योंकि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए आयोग दोनों में किसी एक चुनाव की घोषणा आयोग को मार्च माह में अनिवार्य रूप से करनी है। मंगलवार देर शाम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें दलों के नेताओं ने कहा कि पहले त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव कराए जाएं। पंचायत चुनाव अभी नहीं कराए गए, तो वर्षाकाल 20 जून से 20 अगस्त के बीच में पंचायत चुनाव संभव नहीं होंगे, क्योंकि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 12 जून तक निर्धारित की गई हैं। इन परीक्षाओं के बाद नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। इससे लग रहा है कि आयोग ने यदि नेताओं की सुनी तो नगरीय निकाय चुनाव जून-जुलाई में होंगे!
EVM से होंगे चुनाव
बैठक में कांग्रेस ने आयोग से मांग की कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव EVM की बजाय मतपत्र से कराए जाएं, लेकिन आयुक्त ने साफ कर दिया कि चुनाव EVM से ही कराए जाएंगे। इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज ही एक पत्र निर्वाचन आयोग को भेजा था, जिसमें मतपत्र से चुनाव कराने लिखा था। इधर राजनैतिक दलों ने वोटर लिस्ट गड़बड़ी की बात फिर उठाई। इस पर आयुक्त ने बताया कि सभी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। 
ये रहे मौजूद
जो बैठक हुई उसमें बीजेपी के एसएस उप्पल, संतोष शर्मा, ओमशंकर श्रीवास्तव, कांग्रेस के जेपी धनोपिया, विजय सिरवैया, बहुजन समाज पार्टी के सीएल गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के शैलेन्द्र शैली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के पीएन वर्मा, मध्यप्रदेश नेशनलिस्ट पार्टी के राजू भटनागर, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सचिन सिंह चौहान मौजूद थे।
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129