शिवपुरी। शहर में गरीब मजदूर कारीगर को निराश होने की जरूरत नहीं है। शिवपुरी शहर, बैराड़, पोहरी में कोई मजदूर अगर पॉजिटिव आता है और उसके घर खाद्यान्न नहीं है तो उसके घर 1 महीने का राशन पहुंचाने की जवाबदारी राज रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं राजेंद्र पिपलोदा ने ले ली है। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निर्देश के तारतम्य में शिवपुरी शहर के कृष्ण पुरम कॉलोनी में हरिलाल लाल जैमिनी बदला हुआ नाम 16 अप्रैल को कोरोनावायरस पॉजिटिव आये थे। वह मजदूरी कर बच्चों का लाल पोषण करता थे। पॉजिटिव आने से घर की स्थिति बिगड़ गई उसकी धर्मपत्नी ने पिपलोदा के मोबाइल नंबर पर फोन किया। तो तत्काल 2 घंटे में उसके किराए के घर खाद्य सामग्री पहुंचाई। उसके परिवार में दो ही सदस्य हैं। खाद्य सामग्री 30 किलो आटा सर्वेदी गेहूं का, 4 किलो शक्कर, 3 किलो चावल, 2 किलो दाल तुवर, उड़द पोए एक किलो, दो नहाने के लक्स साबुन, कपड़े धोने के चार घड़ी साबुन, 1 किलो सर्प की थैली, चाय ढाई सौ ग्राम, नमकीन 1 किलो सेव, 6 बिस्कुट के पैकेट बच्ची के लिए, नमक 3 किलो, टूथ पेस्ट कॉलगेट 100 ग्राम का एक ब्रूस, सरसों का तेल 200 ग्राम, लगाने के लिए अगरबत्ती एक पैकेट, 10 दिन की हरी सब्जी, 1 किलो टमाटर, आलू 3 किलो, भट्टे 1 किलो हरी मिर्ची ढाई सौ ग्राम, लौकी एक किलो, धनिया हरि सहित ₹100 दूध के लिए नगद दिए। अगर आपके शहर में अड़ोस पड़ोस में कोई गरीब व्यक्ति कोरोनावायरस है। उसके घर खाने भोजन की या उसका चूल्हा नहीं जल रहा तो हमें तत्काल फोन करें हम उसे 2 घंटे में खाद्य सामग्री भेजेंगे। इस कार्य में सहयोग धर्मेंद्र भारद्वाज, दीपक बागोदा कर रहे हैं।
बीते साल जगाई थी अलख
बीते साल भी राजेन्द्र पिपलोदा ने कोरोना में गरीबो के घर घर राशन पहुंचाया था। एक इशारे पर वे खुद राशन लेकर पीड़ित के घर पहुंचते थे। इस बार फिर पिपलोदा के कदम घर से निकल पड़े हैं। बिना चेहरा देखे गरीब, शोषित की मदद में वे जुट गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें