बदरवास। नगर के मोदी जैकिट निर्माता व्यवसाई रमेश चंद अग्रवाल ने बदरवास में कोरोना से दो दो हाथ करने का एलान किया है। उन्होंने खुद की तरफ से 50 लोगों के होम कोरनटाईन की व्यवस्था जुटाने की बात कही। रमेश जी ने मामा का धमाका डॉट कॉम टीम को बताया कि वह बदरवास में 50 सीटर home coronetine center तैयार करके प्रशासन को सोप रहे हैं। जिसमें रहने वाले मरीज़ों का खाने पीने की व्यवस्था स्वम करेंगे। उक्त सेंटर का निरीक्षण आज कलेक्टर अक्षय सिंह एवं एसपी राजेश चन्देल ने किया। एसडीएम क़ोलारस गणेश जायसवाल, एसडीओपी क़ोलारस अमरनाथ वर्मा साथ रहे। उक्त सेंटर 2 से 3 दिन में तैयार कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें