मुम्बई। बड़ी खबर शहडोल से आई है। शनिवार को 22 मरीजों की आईसीयू में ऑक्सीजन प्रेशर की बीती रात हुई कमी से मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर मिलिंद सिरालकर ने मौत की पुष्टि की। इसके पहले जबलपुर लिक्विड प्लांट की कमी के चलते 15 अप्रैल 5 मरीजों ने वेल्टीलेटर पर दम तोड़ दिया था। इधर दूसरी बड़ी खबर सीएम शिवराज चौहान ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र सरकार एमपी की ऑक्सीजन सप्लाई रोक रही है। एमपी के कंस्ट्रेटर ब्रेक कर रही है। पहले महाराष्ट्र की सप्लाई करने कह रही है। इधर इस आरोप पर महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद व प्रवक्ता अरविंद साँवन्त ने कहा कि यह पाप महाराष्ट्र सरकार नहीं करती, उद्धव सरकार जियो और जीने दो के सिंद्धान्त पर काम कर रही है।
जामनगर से टैंकर आया इंदौर
जामनगर से 30 टन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टैंकर बीती रात इंदौर पहुंचा। मुकेश अम्बानी पुत्र अनंत अंबानी ने इन्दोर के लिये हर दिन टैंकर भेजने का इंतजाम किया है। ये ओक्सीजन 9 जिलों को भेजी जाएगी। ट्रेन से लौट रहे यूपी बिहार
इधर महाराष्ट्र से लोग बिहार, यूपी लौटने मजबूर हैं। सड़कों से अलग इस बार ट्रेन का सहारा है। जाहिर है भीड़ अधिक है तो टॉयलेट गेट पर सफर करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें