शिवपुरी। जनता की जान बचाने का जिम्मा उठाये हुए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लगातार मॉनीटिरिंग के क्रम में जिले के लिए एक साथ 3 ट्रक ऑक्सीजन के भिजवाने का इंतजाम कर दिया है। उन्होंने कलक्टर गवलियर के साथ कॉर्डिनेट रहते उच्चस्तरीय प्रयास किया। नतीजे में तीन ट्रक ऑक्सीजन शिवपुरी जिले को मिल गई है।
इधर टैंक की ट्रायल शुरू
इधर दूसरी तरफ जिला अस्पताल में ही ऑक्सीजन का निर्माण करने के लिये सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषीश्वर ने ऑक्सीजन के टैंक की ट्रायल शुरू कर दी है। मंत्री सिंधिया की पहल पर यह कवायद भी शुरू हुई। यदि सफलता मिली तो खुद शिवपुरी ऑक्सीजन पर आत्मनिर्भर हो सकेगा सिलेंडर की उपयोगिता कम होगी।
मेडिकल कॉलेज ट्रायल पर
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज की यूनिट कोरोना के लिये शुरू करने की ट्रायल भी शुरू कर दी है। जिसके बाद जिला अस्पताल का लोड कम होगा। मेडिकल कॉलेज भी मद्दद कर सकेगा। अभी जिला अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहा। दोहरी शुरुआत मददगार हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें