Responsive Ad Slot

Latest

latest

आप सभी की दुआएं, आशीर्वाद, मन्नत का फल डिस्चार्ज होकर घर लौट आया आपका विपिन

रविवार, 18 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आप सभी हजारों  साथियों, दोस्तों, भाइयों, बहिनों, अधिकारियों और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आशीर्वाद के प्रतिफल से आज कोरोना से लड़कर जीतने की राह पर चल पड़ा जब जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर आ गया हूँ। जिला अस्पताल की पूरी टीम डॉक्टर, स्टाफ का शुक्रिया। सीमित साधनो के बीच मेरे जैसे साधारण व्यक्ति का बेहतर इलाज कर मुझे नया जीवनदान दे दिया। धन्यवाद। एक और बात आज तक जीवन को जन जन के लिये ही समर्पित रखा है। नेकी की कोशिश रही है। अपने लिये जिये तो क्या जिये के मंत्र के साथ गेरो के लिए जीने की शक्ति जो आप सभी ने मुझे सदैव दी। उसके बदले आप सभी ने जो दुआएं मेरे लिए करके मुझे जिंदगी दी है कभी भुला नहीं सकूंगा। यही कहूंगा दोस्तो जीवन मे सदैव दूसरों की मदद कीजिये। बदले में जो मिलता है वह करोड़ों, खरबो को फेल कर देता है। मेरे जीवन के लिये आप सभी ने जो दुआ रात दिन की। बिना किसी सेलिब्रेटी होते हुए भी उसके लिए आप सभी का दिलो जान से शुक्रिया। 
सदैव आभारी विपिन शुक्ला, मामा, मामा का धमाका डॉट कॉम, एडिटर इन चीफ, शिवपुरी। 

( Hide )
  1. Welcome back Mama.
    चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है
    हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो.

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रसन्नता हुई. अब तुरंत कामकी भागदौड मत शुरु कर देना. डॉक्टरोंकी सलाहके अनुरुप दवाओंका सेवन करते रहें और योग्य विश्रामके बादही फिर एक बार डॉक्टरसे सलाह कर काम शुरु करें.

    जवाब देंहटाएं
  3. 🙏 उस परम पिता परमेश्वर की कृपा सदैव बनी रहे.🙏

    🕉सर्वे भवन्तु सुखिनः
    सर्वे सन्तु निरामयाः।
    सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
    मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत्।🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. Coronavirus se Jung jeet kar mama wapasi ki ki bahut bahut badhai

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129