शिवपुरी। अंतिम यात्रा वाहन के चक्कर थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन मौतों के चलते एक के पीछे एक लाश मुक्तिधाम पहुंच रही है। कोरोना ने तो दम लेना जारी रखा ही है लेकिन सामान्य मौत से भी लोग सिहर उठे हैं। एवरेज सामान्य मौत हर दिन 7 तो कोरोना एवरेज 5 को मौत की नींद सुला रहा है। आज की ही बात करें तो 5 मौत कोरोना से होने की पुष्टि डॉक्टर केवी वर्मा ने की। जबकि ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के जिस वाहन से सामान्य अंत्येष्टि होती है उससे हर दिन 7 लोग मुक्तिधाम जा रहे हैं। हे भगवान शिव की पुरी को यह किसकी नजर लग गई। सो सम्भलकर रहिये इट्स वेरी डिफिकल्ट टाइम। शब्बा खैर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें