शिवपुरी। नगर के मानस भवन में झगड़े के हालात बन रहे हैं। लोग जिला अस्पताल से घण्टों लाइन में लगकर पर्चा बनवाते हैं तब मानस भवन में जांच की जाती है लेकिन यहां जांच न कि जाकर मरीजों को लौटाए जाने की बात मरीजों ने कही। लोगों के अनुसार घण्टों में नम्बर आने के बाद भी सेम्पल नहीं ले रहे। यहां दायित्व निभाने वाले राजू प्रेम स्वीट, इरशाद राइन ने कहा कि 50 सेम्पल लेने के ही निर्देश डॉक्टर दिलीप मुदगल और साथी को दिये गए हैं। हालाकिं मुदगल ने कहा ऐसी बात तो नहीं लेकिन गंभीर मरीजों, बुजर्गो को प्राथमिकता दे रहे हैं। लोग जब तक सेम्पल की रिपोर्ट न आये तब तक घर पर एकांत में रहै। क्योंकि नया कोरोना वायरस पूरे परिवार को चपेट में ले रहा है। इधर निखिल गोयल उनकी पत्नी ने कहा हमको खांसी जुकाम के बाद भी सेम्पल नहीं लिया। कुल मिलाकर सेम्पलिंग न होने, देरी से रिपोर्ट आने के चलते हालात सुधरेंगे यह चिंता का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें