शिवपुरी। कुछ लोगों ने हालात से मजाक जारी रखा हुआ है जबकि कुछ जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। दो उदाहरण देखिये जिसमें एक जगह गम्भीर लापरवाही देखने मिली जबकि एक लाडली ने अपनी शादी के फेरे कोरोना के बाद लेने कहा और दिल जीत लिया।
नगर के न्यू ब्लॉक में विद्या देवी अस्पताल के पास कुछ देर पहले एक बारात उठी। दूल्हे से लेकर बाराती बिना मास्क नजर आए। हवा में तैर रहे कोरोना को इनकी ललकार भारी पड़ सकती है। लोग भी 20 तो बारात में ही नजर आ रहे थे।
दूसरा कदम सराहनीय
शिवपुरी की बेटी सुरभि श्रीवास्तव ने अपनी शादी केंसिल की और कहा कि मै शादी कोरोना जाने के बाद करूंगी। अपनी शादी के लिए दूसरों की जान जोखिम में नही डाल सकती। इतना ही नहीं पत्रकार अशोक अग्रवाल को 10 हजार की राशि कोरोना राहत कोष के लिए दी। बोली जरूरतमन्दों की मदद के लिये यह काम आएगी। दिल से सलाम बिटिया सुरभि।
#शिवपुरी की सुरभि श्रीवास्तव की शादी 27 अप्रैल के लिए तय की गई। लेकिन #COVID19 के प्रकोप को देखते हुए दोनों परिवारों ने अभी शादी की तिथि टाल दी है ताकि दूसरों की जान जोखिम में न पड़े। *इस परिवार ने रु. 10,000/- कोरोना राहत कोष में भी दिया है।* ऐसा ही उदाहरण आप भी पेश कर सकते हैं।
@यशोधराराजे सिंन्धिया
अलर्ट प्रशासन
नगर के बीच यह हालत है तो आसपास के ग्रामो में भीड़ के नजारे दिख सकते हैं। प्रशासन को टिप्स है कि जिन लोगों को अनुमति दे दी थी उनकी निगरानी में दल तैनात करे जिससे कोरोना की रफ्तार थमी रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें