शिवपुरी। कोरोना का तांडव लोगों के कलेजे हिला रहा है। डॉ मधुलता जैन सह प्राध्यापक संस्कृत (शा श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी महाविद्यालय शिवपुरी) के पति श्री नरेन्द्र जैन जी का कल निधन हो गया। इस बीच आज उनकी पत्नी आइसोलेशन वार्ड में जीवन से संघर्ष कर रही हैं। प्रेमचंद जैन की बहू प्रोफेसर मधुलता के जल्द स्वास्थ्य की हम भगवान से प्राथना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें