शिवपुरी। लगातार मौत, मरीज और कुछ लोग बेखबर या लापरवाह। ऐसे बेशर्म लोगों पर धिक्कार है। जिन्हें खुद की, परिवार की जरा फिक्र नहीं और बन्द बाजार में तमाशा बने हुए हैं। अब ऐसे लोग तत्काल सम्भल जाइये वर्ना किसी गली में पुलिस मुर्गा बनाकर बाग दिलवा देगी। या फिर उठक बैठक लगाने में पेंट गीली हो जाएगी। क्योंकि आजकल आदत तो रही नहीं उठक बैठक लगाने की। आज नगर में कुछ ऐसे ही शमशेर, सिंघम रणवीर के हाथ लग गए। पहले पूछा बाजार क्यों निकले। जवाब शून्य मिला तो जनाब उठक बैठक लगाते, हांफते नजर आए। दरअसल कोरोना महामारी में शनिवार को फुल लॉकडाउन के दौरान गलियों से लुकाछिपी करते युवकों को यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने पकड़ा। फिर वाहन चालकों को उठक बैठक लगवा कर चालानी कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें