दिल्ली। अगर ओक्सीजन की कमी महसूस हो रही है तो आज ही देसी कपूर, अजवाइन, लौंग, इन सभी को एक साथ एक सफेद सूती कपड़े में पोटली की तरह बांध लें और जब जरूरत महसूस हो इस पोटली को सूंघे। इससे ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है ऐसा जानकार बता रहे हैं। हमने इसलिये भी लिखा कि अगर ऑक्सीजन में लाभ नहीं भी मिले तो नुकसान कुछ भी नहीं है। नगर के जानेमाने मंशापूर्ण ज्योतिषाचार्य पंडित विकासदीप शर्मा कहते हैं कि पर्वतारोही जब पहाड़ों पर होते हैं तब अपने साथ देशी कपूर रखते हैं, यह ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर काम आता है। यह मैसेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कपूर, लौंग और अजवाइन की पोटली बनाकर अपने पास रखें और जब जरूरत हो या ऑक्सीजन लेने में दिक्कत आ रही हो तो इसे सूंघे। यह ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। यह पोटली लद्दाख के पर्यटकों को दी जाती है और उन्हें तब उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जब ऑक्सीजन का लेवल कम होता है। वैसे यह एक घरेलू उपाय है। जो प्राचीनकाल से लोग उस समय अपनाते आ रहे हैं। जब नाक बंद होने की समस्या होती है।
जानकारों ओर चिकित्सकों की मानें तो अजवाइन, कपूर, लौंग और नीलगिरी का मिश्रण बंद नाक को खोलने में मददगार होता है। इसकी पोटली को सूंघने के बाद बंद नाक खुल जाती है। फेफड़ों की जकड़न कम होती है और ऑक्सीजन लेवल में सुधार होता है। इसलिए आज भी कई लोग नाक बंद होने पर इस प्रकार का प्रयोग करते हैं।

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंकल बाबा रामदेव जी ने भी इंडिया टीवी पर कपूर अजवाइन लोंग बारे में बताया था । सही जानकारी ।
जवाब देंहटाएं