शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम एडवोकेट संजीव बिलगैया ने कहा है कि माननीय मप्र उच्च न्यायालय ने सभी विचाराधीन प्रकरणों की कार्यवाही को आगामी 15 जून तक के लिए पूर्वानुसार स्थगित रखा है। इस दौरान केवल जमानत, रिमांड व अर्जेंट मैटर्स सूने जायेगे। इस कारण मेरा सभी पक्षकार गण से निवेदन है कि, अनावश्यक कोर्ट व वकील के ऑफिस न जाए, मोबाइल पर ही बातचीत कर जानकारी ले। घर पर रहे। मास्क लगाए। जान है तो जहान है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें