शिवपुरी। नगर के झाँसी तिराहे पर पाइप रखकर बाधित सड़क पर सुगम यातायात के लिये कुछ पाइप हटाये गए हैं। (आज का पिक)जिससे कॉलोनी पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि कुंज गलियों से आवाजाही पर भी पुलिस मुख्य सड़क से निकलने पर ठीक से अंकुश लगा सकेगी। कल हमने यह खबर प्रमुखता से लिखी। (कल लीया पिक)आज सुबह से लोग यातायात प्रभारी रणवीर यादव को धन्यवाद दे रहे हैं। हमारी टीम की तरफ से भी शुक्रिया।

आधे रास्तों पर अभी भी पाइप बिछे हुए हैं जैसे की प्राइवेट बस स्टैंड के सामने।
जवाब देंहटाएं