शिवपुरी। सिंधिया परिवार की निकटस्थ शिवपुरी निवासी नीलू शुक्ला के सेनि अपर डीईओ एक्साइज पिता बीआर शर्मा का न्यू गोविंदपुरी में कोरोना से निधन हो गया। बता दें कि स्वर्गीय शर्मा बिजली कम्पनी के लधेड़ी गवलियर पर तैनात जेई राजीव शर्मा एवम दैनिक भास्कर ग्वालियर के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संजीव शर्मा के पिता थे जबकि मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला के ससुर थे। आप 4 दिन पहले अचानक बीमार हुए। सिटी स्कैन ने कोविड की पुष्टि की। जिसके बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से प्रयास कर ग्वालियर के सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल में पलंग दिलवाया। हालांकि उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही उपचार प्रदान किया गया जहां सोमवार को आप कोरोना से जंग हार गए। उनके निधन की खबर से गवालियर, शिवपुरी के व्यापार जगत, पत्रकार जगत में शोक की लहर है।

इस संकट की घड़ी में भगवान दुखी परिवार को सहन शीलता प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे
जवाब देंहटाएं