दिनारा स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमराई, जांच कर्मचारी की ड्यूटी लगाई शिवपुरी में
वृद्ध लोगों को टीके के इंतजार में बैठना पड़ रहा है घंटों
स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों का टोटा, कई कर्मचारियों की लगाई जा रही है डबल ड्यूटी कई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आते
दिनारा। ( सतीश फौजी की रिपोर्ट ) प्रशासन की अनदेखी के कारण दिनारा स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के अभाव में सुविधा विहीन हो गया है। आज जब सतीश फौजी और सलीम खान मंसूरी केंद्र पहुंचे तो देखा कि स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक कोरोना की जो जांच हो रही थी वह बन्द कर दी है। जबकि इससे दिनारा में कोरोना मरीजों को दिनारा में पता चल जाता था की वह पॉजिटिव हैं या नहीं। यहां एक कोरोना कर्मचारी था जो कोरोना के सैंपल लेकर कोरोना की जांच कर रहा था उसकी ड्यूटी आज शिवपुरी में लगा दी गई है जिस कारण दिनारा में आज से कोविड-19 के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं, जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आने वाले मरीजों से स्पष्ट कह दिया गया है कि यदि आपको कोविड-19 का टेस्ट कराना है तो आप करैरा या शिवपुरी जाइए वही आपका टेस्ट हो पाएगा। आज उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ भी उपस्थित नहीं थे।
स्टाफ की कमी के कारण आज वृद्ध लोगों एवं 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा।
दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में यदि कोई इमरजेंसी मरीज आ जाता है, तो उसको प्राथमिक चिकित्सा की भी सुविधा नहीं है, इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी नही है। कलेक्टर अक्षय सिंह व एसडीएम मनोज गरवाल से लोगों ने अपील की है कि दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 100 गांव आते हैं। इसलिए यहां के स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं को दुरुस्त करें जिससे कि यहां के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके।
और कोविड-19 के मरीजों को करैरा, शिवपुरी, या झांसी नही जाना पड़े एवं कोरोना टेस्ट निरंतर जारी रखना चाहिए जिससे कि व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिनारा में ही मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें