शिवपुरी। जिला अस्पताल की लापरवाही ने मेरे भतीजे हरिओम चोकसे की हत्या की। ना की वह कोरोना से खत्म हुआ है, दो दिन तक तो उसे icu में ही बैड नहीं मिला जब उसे ऐडमिट किया गया तब वह 90 से 92 oxygen पर था दो दिन इलाज में लापरवाही होने के कारण उसके लंग्स 65% इन्फेक्शन की स्तिथि में आ गए थे उसके बाद भी कोई उचित इलाज नहीं दिया गया जिसके कारण वह आज हमारे बीच नहीं है। यह सनसनीखेज आरोप नितिन चौकसे मोनू ने लगाया है। जिला अस्पताल में हर दिन 5 ज्यादा मौत हो रही हैं जबकि जिला लॉक होने पर भी 200 से ऊपर मरीज सामने आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें