Responsive Ad Slot

Latest

latest

खास खबर: "याद आई माधवराव सिंधिया की लाइफ लाइन एक्सप्रेस", "श्रीमंत सिंधिया' उसी राह पर कर रहे जनसेवा": विपिन शुक्ला

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अंचल के लिये विकास की गंगा बहाकर विकास के मसीहा कहलाये "कैलाशवासी माधवराव सिंधिया" आज भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके विकास उन्मुख कार्यशैली के चलते लोग कहते थे कि जब तक सूरज चाँद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा, आज भी यह बात प्रासंगिक है। उनके सद्कार्यों से उनकी याद आती ही है। दोस्तों ये आवाम किसी की फैन यूँ ही नहीं होती, बल्कि लंबी प्रतीक्षा और काम के जज्बे को देखकर वह किसी भी इंसान की मुरीद होती है, शायद वो जज्बा माधवराव सिंधिया में रहा। जिन्होंने रेल से लेकर सड़क, बिजली, पानी के वो सैंकड़ो भागीरथी प्रयास समूचे अंचल में किये की राजनीति में प्रतिस्पर्धी कहीं पीछे छूट गए। "जन जन के हितैषी माधवराव हर साल अंचल के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ट्रेन पर अस्पताल यानी लाइफ लाइन एक्सप्रेस लाया करते थे। कितने ही जटिल ऑपरेशन इस पटरी के अस्पताल में महीने भर के भीतर हो जाया करते थे।" युवा तरुणाई के हस्ताक्षर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वैसे अंचल के विकास में कई इबारत लिखी हैं। शिवपुरी, गुना, अशोकनगर की आवाम को आज सब याद भी आने लगा है। लेकिन शिवपुरी जिले को जो बड़ी सौगात सिंधिया ने दी। वह आने वाले कई सालों तक इस इलाके को मेडिकल, शिक्षा और अन्य छेत्र में लाभ दिलाती रहेंगी। उल्लेखनीय कार्यो की याद करें तो ग्वालियर से उज्जैन फोरले पर दौड़ते वाहन उन्ही की देन, मेडिकल कॉलेज उन्हीं की देन, एनटीपीसी कॉलेज उन्ही की देन, प्रदेश की अग्रणी शिवपुरी इंस्टिट्यूट ऑफ यूनिवर्सिटी उन्हीं की देन, विधुतीकरण के सैकड़ो कार्य उन्ही की देन, चाँदपाठा बांध के रिसाब को रोकने का कार्य, यहाँ तक कि हल्के प्रबंधन की गड़बड़ी से जल्द पूरी न हुईं मड़ीखेड़ा योजना, सीवर परियोजना तक सिंधिया लेकर आये। सोच यही थी कि लोगों को सदियों लाभ मिलेगा लेकिन इन दो योजनाओं की असफलता से सबक लेकर उन्होंने जब पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल, एसआईटी, एनटीपीसी को समय रहते तैयार करवाया तो आज एबी रोड फोरलेन के सतनवाड़ा से नगर तक किसी महानगर जैसा नजारा देखने को मिलता है। कभी कभी हम देखकर भी हीरे की पहचान करना भूल जाते हैं लेकिन याद कीजिये किंतने ही करोड़ो के काम इस एक सिंधिया ने  तत्कालीन सरकार से करवाये। आज की बात करें तो ग्वालियर हवाई अड्डे के उन्नयन, पुणे फ्लाइट, सिटी सेंटर के सुरक्षित एरिया में विकास से लेकर गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, उज्जैन के विकास के लिये अब भी करोड़ो रूपये लेकर आये हैं। सिंधिया राजघराने की कमी सिर्फ एक ही है इन्हें जनसेवा का ढोल पीटना नहीं आता। 
आज जब कोरोना के बीच माधवराव सिंधिया की तर्ज पर उन्हीं के स्वास्थ्य मिशन से नगर के पीएस रेसीडेंसी में 100 बिस्तर का कोविड उपचार अस्पताल संचालित हुआ तो लगा 'श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया' अपने पिता की राह पर ही चल रहे हैं।
अम्मा महाराज विजयाराजे सिंधिया से लेकर माधवराव और अब मंत्री यशोधरा राजे से लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को देख रहे हैं। इस हाथ से किया तो दूसरे को जताते तक नहीं। कोरोना में कितनी ही जान बचाने सुपर स्पेसिलिटी में पलंग दिलाने, ऑक्सीजन दिलाने, इंजेक्शन दिलाने के अभियान में सिंधिया परिवार जुटा हुआ है। गुस्ताखी माफ जो यह सच किसी को नागवार गुजरे कि सिंधिया परिवार की राजनीति में हमको कोई बेजा टेक्स नहीं देना पड़ता, कोई चंदा भी नहीं जुटाने की जरूरत पड़ती। सिर्फ पत्र लिखा, इनसे मिले, यह कहा जैसी ओछी और निर्रथक राजनीति भी इस परिवार को नहीं आती। भगवान शक्ति दे और नतीजे में अंचल के लोग लाभ प्राप्त करते रहे यही शुभकामनाएं। 

अब बात 100 बिस्तर के अस्पताल की
कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के बैनरतले नगर के होटल पीएस में 100 बिस्तर का आईसोलेशन अस्पताल बनकर तैयार हो गया। 
कोरोना संक्रमण के बीच संकट मोचक साबित हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते फिक्रमंद हुए। तब पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रति गंभीरता दिखाई और कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से 100 बिस्तरीय कोविड आईसोलेशन सेंटर स्थानीय होटल पीएस में स्थापित कर दिया गया है। इस आईसोलेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण स् जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चन्देल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.शर्मा द्वारा कल किया गया। इस अभिनव पहल को सराहते हुए यहां पैरामेडीकल स्टाफ व चिकित्सक प्रतिदिन राउण्डअप करने की व्यवस्था जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की गई है। वहीं स्वयं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कोविड सेंटर की मॉनीटिरिंग कर रहे है। हरवीर रघुवंशी, सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष पवन जैन, विजय शर्मा, नीलू शुक्ला ने इस संदर्भ में बताया कि कोरोना काल में कोरोना से पीडि़त आमजन की सुरक्षा को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत गंभीर हैं और इस अतिसंवेदनशील मामले में उनकी पहल पर ही होटल पीएस के संचालक पवन जैन द्वारा कोविड-19 के 100 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड स्थापित करने की सहर्ष सहमति प्रदान की गई। यहां 100 बिस्तर का कोविड-19 आईसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो गया है जिसमें सभी भर्ती होने वाले कोविड मरीजों को ना केवल समय पर उचित उपचार दिया जाएगा बल्कि शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत इस सेपरेट हॉल में मरीजों के लिए निर्धारित मीनु अनुसार सुबह-शाम का नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी होटल पीएस पवन जैन द्वारा की गई है। ऐेसे में कोरोना संक्रमण के बीच सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संकट मोचक की भूमिका में आए और उनके निर्देश पर स्वयं मप्र शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा द्वारा पीएस होटल में संचालित होने वाले आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चंदेल सहित स्वास्थ्य अमले को यहां हर संभव चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा इस 100 बिस्तरीय कोविड मरीजों के बाद भी यदि यहां मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इसके लिए होटल पीएस के इस कोविड सेंटर के पास ही 10 कमरों को भी कोविड आईसीयू आईसोलेशन के रूप में तैयार किया गया है।
आज हो रहा शुरू
 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से यह कोविड आईसोलेशन बकायदा शुरू हो जाएगा जिसमें जिला चिकित्सालय व मेडीकल में मरीजों को बैड नहीं मिलने के बाद यहां भर्ती किया जा सकेगा।
एम्बुलेंस भी तैयार
 यहां भी उपचार के दौरान यदि किसी मरीज को गंभीर समस्या आती है तो इसके लिए यहां 24 घंटे एम्बुलेंस व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर इस आईसेलेशन की शुरूआत के पूर्व ही पवन जैन, हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, राजेन्द्र पिपलौदा, जीतू रांठखेड़ा, आकाश शर्मा, योगेन्द्र यादव आदि होटल पीएस पहुंचे और यहां संचालित व्यवस्थाओं को ना केवल जाना बल्कि उसमें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। 
सांसद सिंधिया ने दिए 95 ऑक्सीन सिलेण्डर
इधर कोविड संक्रमण को देखते हुए कोरोना के समय आवश्यक ऑक्सीजन सिलेण्डर की पूर्ति में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य के द्वारा अपने प्रयासों से जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं मेडीकल कॉलेज को 95 सिलेण्डर पूर्ति की व्यवस्था की गई है जो कि सांसद सिंधिया द्वारा शिवपुरी, अशोकनगर और गुना के स्वास्थ्य अमले को प्रदाय किया जाएगा। इन विकराल हालातों में भी पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में ऑक्सीजन खत्म होने पर तत्काल ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है जिसमें शिवपुरीं को 95 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं, जिस पर जिला प्रशासन से लगातार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार संपर्क बनाये हुए है। सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए हरवीर रघुवंशी 9425136598, पवन जैन 9425136466 और विजय शर्मा 9406570266 से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129