गुना। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय डकैत गिरफ्तार कर लिये हैं। गुना पुलिस रूसल्ला लूट के फरार चल रहे दो अंतर्राज्यीय डकैत की तलाश कर रही थी। गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से इनकी गिरफ्तारी पर घोषित 10-10 हजार रूपये का इनाम था। बता दें कि 9 मई की रात को आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम रूसल्ला निवासी शिवराज रघुवंशी के घर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना पर से थाना आरोन में अप.क. 313 / 21 धारा 394 इजाफा धारा 395 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी। गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा इस घटना के संज्ञान में आते ही रात में ही एसडीओपी राघौगढ़ बी.पी. तिवारी सहित राघौगढ़ अनुविभाग के सभी थानों की पुलिस को आरोपियों की तलाश हेतु सक्रिय किया गया था, जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा घटना के पहले ही दिन 2 आरोपी तथा दूसरे दिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तार पांचों आरोपियों द्वारा पूछताछ पर ग्राम रूसल्ला लूट के अलावा जिले के 5 थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, चोरी की 7 और वारदातें करना बताया है, जिनमें भी पुलिस द्वारा आरोपियों कार्यवाही की गई है। ग्राम रूसल्ला लूट को आरोपी रामकृष्ण भार्गव, मिथुन कंजर, अनिकेत कंजर, सरबन कंजर, रमेश गुर्जर, श्रीनाथ कंजर, हरिया कंजर, हरदौल कंजर, ध्यानू कंजर एवं जुबेर खा द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये 5 आरोपी रामकृष्ण भार्गव, मिथुन कंजर, सरबन कंजर, हरिया कंजर एवं जुबेर खां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक मिश्रा द्वारा इस प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये की इनाम की घोषणा की गई और शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमों से फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगतार दविश दिलाई गई, इसी बीच प्रकरण के 2 और आरोपी अनिकेत उर्फ अन्या पुत्र गौतम कंजर उम्र 25 साल एवं ध्यान सिंह उर्फ ध्यानू कंजर उम्र 30 साल निवासी सागर का डेरा ग्राम विरयाई, थाना कुम्भराज आज पुलिस को मिल गये, पुलिस द्वारा जिनको घेराबंदी कर पकड़ लिया एवं जिनको गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में आरोन थाना प्रभारी टीआई बलवीर सिंह गौर कुंभ राज थाना प्रभारी राम शर्मा साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल उपनिरीक्षक रासबिहारी शर्मा आरक्षक कुलदीप भदोरिया आरक्षक माखन चौधरी आरक्षक राजकुमार रघुवंशी आरक्षक धीरेंद्र राजावत आरक्षक हेमंत पाल आरक्षक भूपेंद्र खटीक व अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें