शिवपुरी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ने स्थानीय कारीगरों द्वारा शिवपुरी जिले में तैयार उच्च क्वालिटी की 500 पीपीई किट, अटेंडरों के निःशुल्क उपयोग के लिये कल जिला अस्पताल शिवपुरी में सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषीश्वर को भेंट की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जेमनी, केपी यादव एवं जिला अस्पताल से डॉ संजय ऋषीश्वर, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ संतोष पाठक, डॉ अनूप गर्ग आदि उपस्थित थे। बता दें कि श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने लोगों से अपील की है कि अस्पताल में अटेंडर अपने मरीज से मिलने पीपीई किट पहनकर जाएं, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें