शिवपुरी। मरीजों की जान की हिफाजत के लिये 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जैन समाज की ओर से दिए जा रहे हैं। लायन पारस जैन ने बताया कि जिन्हें बुक कर दिया है। लगभग 10 मई तक आ जाएंगे। जिनमे 'एक चन्द्रप्रभु जिनालय ट्रस्ट सदर बाजार शिवपुरी' की ओर से जबकि 'दूसरा पुलक मंच के अहिंसा निरोग धाम' की ओर से देना तय हुआ है। जिसका आगे मेंटिनेंस भी जैन समाज करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें