शिवपुरी। नगर के कुछ पूर्व पार्षदों ने गली मोहल्लों की चक्की को खोलने की इजाजत देने की मांग कलक्टर से की है। निर्धारित समय पर चक्की खुल जाए जिससे गरीब लोग गेहूं पिसा सके। इन लोगों के घर पर आटा चक्की नहीं है। कंट्रोल से मिले गेहूं को पिसवाने की परेशानी हो रही है। यह भी बता दें कि एक कोलोनी या वार्ड में एक ही चक्की होती है जिस पर गेहूं पिसवाते हैं। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंट्रोलो पर सरकारी गेंहू के मुकाबले बाजार के पिसे महंगे गेंहू के आटे को गरीब खरीद नहीं सकता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें