शिवपुरी। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टरों को धन्यवाद दिया है।सोनू सूद ने शिवपुरी जिले की डिप्टी कलेक्टर शिवांगी गुप्ता समेत प्रदेश की तीन अन्य महिला डिप्टी कलेक्टरो को धन्यवाद दिया है।दरअसल, सोनू सूद की टीम ने चारों से कुछ दिन पहले मदद मांगी थी, जिस पर उन्होंने फ़ौरन मदद उपलब्ध कराई थी। सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, जबलपुर की मेघा पवार, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता और होशंगाबाद की भारती मेरावी ने सोनू सूद की टीम की मांग पर समय रहते कोरोना मरीज की मदद की थी, जिसके बाद उसे उचित इलाज मिल पाया। मदद के लिए सोनू सूद ने डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, मेघा पवार, शिवांगी गुप्ता और भारती मेरावी को धन्यवाद दिया है।
कुछ के तो बने मसीहा
बता दे कि कोरोना संकटकाल में अभिनेता सोनू सूद अपने कामों से सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोर रहे है। फिल्मों में भले भी उन्होंने विलेन का किरदार निभाया हो लेकिन असल जिंदगी में सोनू रियल हीरो का काम कर रहे हैं, कुछ के लिए तो वह मसीहा ही बन गए हैं। लोगों को दवा पहुंचाने से लेकर उनके इलाज और ऑक्सीजन जैसी मदद करने में भी पीछे नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें